अमदाबाद के उत्तरी करिमुल्लापुर पंचायत के चामा छर्रामेरी गांव निवासी 40 वर्षीय हवलदार शहीद उत्तम कुमार मंडल पिता घनश्याम मंडल, भारतीय सेना के 2004 बैच के अनुभवी जवान थे। वे करीब 21 वर्षों तक देश सेवा में लगे रहे। वर्तमान में उनकी तैनाती उत्तराखंड के देहरादून में थी। पंचायत के मुखिया ने मंगलवार को3बजे बताया कि शहीद उत्तम अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ।