मोहम्मदगंज: लेमुआ टीकर फाइनल मुकाबले में हारा, लहर बंजारी की टीम ने पाई विजय
लेमुआ टीकर ने फाइनल मुकाबला में हारा , लहर बंजारी के टीम बिजई,,,,, आज यानी रविवार दोपहर के दो बजे से मोहमदगंज प्रखंड ओर ऊंटारी रोड प्रखंड के बीच रहनबीघा में महाकाल प्रीमियम लीग के फाइनल मुकाबला खेला गया , लेमुआ टीकर के टीम ने 16 ओवर में 179 रन का टारगेट लहर बंजारी के टीम को दिया था , लहर बंजारी के टीम ने पीछा करने हुए मैच को ड्रा करा दिया।