बारसोई: मुखिया प्रतिनिधि तनवीर समसी ने सुधानी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप
Barsoi, Katihar | Jun 24, 2025 सुधानी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर मंगलवार को शाम पांच बजे मुखिया प्रतिनिधि तनवीर समसी ने कई गंभीर आरोप लगाया इसको लेकर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सुधानी थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा आम लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है जिसको लेकर कई बारसोई डीएसपी को भी सूचना दी गई है पर इस मामले पर अब कटिहार के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को भी संज्ञान लेने की जरूरत है।