मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में खावा चंद्रटोला गांव के रहने वाले हग्गन महतों का 19 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच रात गरीब नगर गांव के समीप बाइक के खंता में पलट जाने से मौत हो गई. सूचना के बाद शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे मेदनी चौकी पुलिस खावा चंद्रटोला गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया.