अवैध डंपिंग यार्ड बना गोवंश के लिए मौत का जाल, गौ रक्षा दल ने 2 घंटे की मशक्कत कर बछड़े की बचाई जान गुरुवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी रलावता में स्थित अवैध डंपिंग यार्ड फिर गोवंश के लिए बना खतरा जहां एक बछड़ा डंपिंग यार्ड में फंस गया।गौ रक्षा दल किशनगढ़ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरी सतर्कता के साथ करीब 2घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बछड़े को निकाला बाहर