जलेसर: महावीरगंज डिग्री कॉलेज रोड, कस्बा जलेसर में मृत पड़ा मिला वानर, हिंदू एकता समूह ने विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार
Jalesar, Etah | Dec 22, 2025 एटा जनपद के जलेसर क्षेत्र में एक मृत वानर का हिंदू एकता समूह द्वारा विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना महावीरगंज डिग्री कॉलेज रोड पर हुई।हिंदू एकता समूह के जिला महासचिव विष्णु गुप्ता को सूचना मिली थी कि महावीरगंज डिग्री कॉलेज रोड पर एक वानर मृत पड़ा है।सूचना मिलने पर, गुप्ता ने नगर अध्यक्ष प्रांजुल शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।