बोलबा के पीड़ियापोस पल्ली में धूमधाम के साथ मंगलवार को 1 बजे क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झामुमो के जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में खुशियां उमंग और स्वास्थ्य और प्यार का संदेश लेकर आए, इस दौरान फादर बासिल सोरेंग के द्वारा विशेष रूप से मिस्सा आयोजन किया।