बसवा: बांदीकुई में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी 50 मीटर रही, रेल-सड़क यातायात प्रभावित, हेडलाइट जलाकर चल रही गाड़ियां
बांदीकुई सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।जो दोपहर 12:00 बजे तक चला कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) लगभग 50 मीटर रह गई, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। कोहरे के कारण थोड़ी दूर पर भी वाहन स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे।