बड़ौद: कृषि उपज मंडी बडौद में आज 2000 बोरी की आवक, सोयाबीन का भाव ₹4561 प्रति क्विंटल रहा
आज शनिवार शाम 5बजे कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर बाद मंडी प्रशासन और लायसेंस धारी गल्ला व्यापारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों की उपज को नीलामी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न दामों पर बोली लगाकर खरीदा गया इस दौरान सोयाबीन 4561रुपए प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव से व्यापारियों द्वारा खरीदी गई,गेहूं 2504रुपए प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव से खरी