बारां कोटा नेशनल हाईवे 27 पर चमन रिसोर्ट अंता के पास मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र कैप्सूल ट्रक की चपेट मे आने से पिता की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पुत्र घायल हो गया है। सोमवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार सुचना मिलने पर अंता पुलिस मौके पर पहुंची। सीसवाली गोदावरी निवासी पिता रविन्द्र सिंह पुत्र कान्ह सिंह, व मोहित पुत्र रविंद्र सिंह बारां लाईसेन्स बनवाने...