टिक्कर: सेब के बगीचों में माइट के कीड़े अप्रैल माह में आने से, बागवान लोग हुए परेशान
Tikar, Shimla | Apr 8, 2024 जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हर साल से बागवानी पर कई बीमारियों का खतरा मंडराता जा रहा है। जिसमें सेब आर्थिकी पर संकट देखने को मिल रहा है। वहीं परेशानी तो तब हुई जब इस वर्ष अप्रैल माह में ही माइट का कीड़ा देखने को मिला जिससे बागवान लोग भी बहुत परेशान है। वहीं सेब विशेषज्ञों की माने तो माइट के किडे अप्रैल माह में ही आने से बागवानी में पड़ सकता है खतरा।