गुहला: नशीली गोलियां सप्लाई करने वाला एक आरोपी काबूःडीएसपी कुलदीप सिंह गुहला
Guhla, Kaithal | Apr 12, 2024 गुहला पुलिस के एएसआई सलिंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बारना जिला कुरुक्षेत्र निवासी सुशील कुमार को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल के एएसआई मंजीत सिंह की टीम द्वारा 10 अप्रैल को एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत स्यो माजरा निवासी लखविंद्र सिंह को उसके मकान पर दबिश देकर काबू किया गया था।