मानगो बस स्टैंड के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया। हादसे में पहले पति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने 4 बजे बताया कि पति-पत्नी दोनों की असमय मौत से उनके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं। हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है।