मामला कवर्धा थाना सीटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाले रायपुर जबलपुर नेशनल 30 रायपुर रोड परसवारा मोड के पास का है।जहां रविवार की शाम 05 बजे के करीब तेज रफ्तार दो बाइक का आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गया।जिसमें एक बाइक चालक पवन निषाद उम्र 30 निवासी ग्राम मरपा गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको इलाज के लिए डायल 112 की टिम ने जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया है।