मदनपुर: एन एच 19 किनारे मुख्य बाजार स्थित सरकारी कनिहौउस की जमीन अतिक्रमण का शिकार
मदनपुर अंचल मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित एन एच 19 पर सरकारी कानिहौस की जमीन का अतिक्रमण होने से लोगों में आक्रोश है। कानिहौस की जमीन करीब तीन डिस मील से अधिक है। जिसमें सरकार की कानिहौस हुआ करता था। पशुओं को इसमें रखा जाता था। इस जमीन को जिला परिषद् और नगर परिषद दावा करती है कि हमारी है पर आज तक जमीन का अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल नहीं की जा सकी है। जबकि यह