परागपुर: एडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने लग बलियाना के किसान और पूर्व प्रधान सीमा शर्मा के घर तुलसी पूजन में की शिरकत
शनिवार को एडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने लग बलियाना की पूर्व प्रधान सीमा शर्मा के घर तुलसी पूजन में शिरकत की।इस मौके पर उनके साथ देहरा के आयुष डिपार्टमेंट के SM AO डॉक्टर अरुण और कोटला से अमर ठाकुर उपस्थित रहे। इस दौरान एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा सीमा शर्मा हमारी प्रागपुर की प्रगतिशील किसानों में से है जिन्होंने तुलसी की खेती कर कर अपनी पहचान बनाई।