रामनगर के भंडार पानी पाटकोट रोड मे पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड के दोनों तरफ सफाई नहीं करने के कारण जंगली जानवरों और वाहनों से हादसे होने का डर ग्राम वासियों को सता रहा है, ग्रामीण नरेंद्र बिष्ट ने दिन सोमवार को 5 बजे बताया रोड किनारे गड्ढे पड़े हुए हैं जो अभी तक भरे नहीं गए हैं और ना ही जिम्मेदार विभाग के द्वारा रोड के किनारो की झाड़ी साफ नहीं कर रखी है।