दुमका शहर के यज्ञ मैदान में आयोजित 51 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के दौरान आज सोमवार को दिन के 11 बजे के करीब निकाली गई कलश शोभा यात्रा में शामिल व्रतियों की सेवा के लिए प्रांतीय यादव महासभा की दुमका जिला इकाई ने खुटा बांध तालाब तट पर सेवा शिविर लगाया। शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच शुद्ध पेयजल व शर्बत का वितरण किया गया।