दुधि: म्योरपुर निवासी युवक की वाराणसी में मिट्टी धंसने से हुई मौत, शव घर पहुँचा, निर्माण स्थल पर काम करते समय हुआ हादसा
वाराणसी में मजदूरी के दौरान मिट्टी धंसने से एक युवक की मौत हो गई। नवा टोला ग्राम पंचायत स्थित गोड़ान बस्ती निवासी 23 वर्षीय पन्ना लाल पुत्र शिवशंकर शुक्रवार शाम को इस हादसे का शिकार हुए। वह लगभग 15 दिन पहले अपने पिता के साथ काम के लिए वाराणसी गए थे।मृतक के मामा ने बताया कि पन्नालाल के पिता राजमिस्त्री के साथ साथ लेबर सप्लाई का काम भी करते हैं।