खड्डा: पकडिहवा में पराली ने भड़काई भीषण आग, डेढ़ एकड़ गन्ना की फसल जलकर खाक, प्रशासन से कार्रवाई की मांग तेज
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में पराली जलाने की लापरवाही फिर सामने आई है। मंगलवार को नौरंगिया गांव के पकडीहवा और लक्ष्मीपुर सरेह में खेत में जलाई गई पराली से उठी चिंगारी ने पास के गन्ने के खेतों में आग लगा दी। ग्रामीणों के अनुसार देखते ही देखते महेश गौंड, पहवारी, धर्मेन्द्र और रामायण के लगभग डेढ़ एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। आग की लपटें तेज हवा के साथ थी।