थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र से नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला मंगलवार दोपहर एक बजे प्रकाश में आया है। नाबालिक के पिता की तहरीर पर धारा 87, 137(2) बीएनएस के तहत दो आरोपितों पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई व पुलिस टीम गठित की गई है।