एटा: आसपुरपिपैरा के जंगल में गोवंशों को बांधने के मामले में राजस्थान के दंपत्ति व 7 अन्य लोगों पर मलावन थाने में दर्ज हुआ केस
Etah, Etah | Jan 25, 2024 एटा जनपद के थाना मलावन के गांव आसपुर पिपैरा के जंगल में 2 दिन पूर्व 70 गोवंशों के साथ राजस्थान का दंपति और 7 अन्य लोग मिले थे इस मामले में प्रधान ने गोवंशों के साथ क्रूरता कर बांधने का मलावन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है मलावन थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया प्रधान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की गंभीरता से जांच की जा