मिहोना: बरोही थाना क्षेत्र के महापुर गांव में रंजिश के चलते फरियादी से मारपीट, मेडिकल रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज
Mihona, Bhind | Dec 1, 2025 बरोही थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी जगमोहन नरवरिया निवासी महापुर ने 10 अक्टूबर को लगभग 8:00 बजे पुलिस को जानकारी दी। कि महापुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी है ।पुलिस ने आदम चेक कर मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर आने पर एवं अदम चेक की जांच के उपरांत सोमवार को लगभग 4:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।