कासगंज: अल्लीपुर के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा घायल, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
सदर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के समीप तेज व लापरवाही से चल रहे ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मृतक राहुल के पिता अनार सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।