घरौंडा: गढ़ीभरल के कश्यप डेरा में घर के बाहर खड़े युवक को बाइक से मारी टक्कर, युवक के पिता के सिर में मारा सरिया
गांव गढ़ीभरल के कश्यप डेरा में घर के बाहर खड़े एक युवक पर बाइक ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं आरोपी बाइक चालकों ने युवक के साथ तो मारपीट की ही, साथ ही घर में घुसकर उसके पिता पर भी हमला बोल दिया और सिर में लोहे का सरिया मारा। जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए। बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।