बदायूं: खासपुर गांव में उर्स के दौरान हुए बवाल में फायरिंग, एक व्यक्ति के सिर में लगी गोली, 14 लोगों को हिरासत में लिया गया
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में हजरत टिलिया सेमर वाले बाबा के उर्स के दौरान देर रात कव्वाली के बीच अचानक तनाव बढ़ गया। कव्वाली में पैसे डालने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी पुरानी रंजिश की वजह से मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे और कुर्सियां चलने लगीं। हंगामे के दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी कर दी गई।