जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के बधारी कला गांव में आज बौद्ध कथा के आयोजन के दौरान बोन्दर के ग्राम प्रधान पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने बाबा साहेब का फूल माला पहिनाकर माल्यार्पण किया,उसके बाद बौद्ध कथा कराने वाले आयोजन कर्ताओ की तारीफ की ,पूरा मामला आज रविवार समय करीब पांच बजे का है ।