विष्णुगढ़ के बनासो में भीषण अग्निकांड, बंगाल के व्यापारियों का 10 लाख का सामान स्वाहा। बनासो गांव में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में किराये के मकान में रह रहे पश्चिम बंगाल के आठ व्यापारियों का करीब 10 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।