सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने प्रदेश में बेसहारा मवेशियों की बढ़ती तादाद और इससे हो रही समस्याओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा मवेशी आए दिन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। इससे जहां कई लोग घायल हो जाते हैं, वहीं कइयों की जान भी चली जाती है। बेसहारा मवेशियों के मामले में भी यही स्थिति है।