जिले की इटावा ब्रांच केनाल की गेता वितरिका का रामपुरिया माइनर ओवर फ्लो होकर झलकने से कई खेतों में नहरी पानी 100 बीघा से अधिक खेतों में भरने से फसलों में नुकसान हो गया।किसानों ने शनिवार सुबह 10 बजे सीएडी के अधिकारियों को घटना की सूचना दी और माइनर में पानी बन्द करने की मांग की। किसानो ने बताया कि पानी भरने से गेहूं व चने सहित अन्य फसलों में भारी नुकसान ह