नारायणगंज: सलैया वनग्राम में जल संचय की अनूठी पहल, श्रमदान से बना बोरी बंधान, ग्रामीणों ने 60 बोरियों से रोका पानी
जल संचय की अनूठी पहल, सलैया वनग्राम में श्रमदान से बना बोरी बंधान नवांकुर संस्था और ग्रामीणों ने 60 बोरियों से रोका पानी 10 दिसंबर बुधवार को दोपहर एक बजे विकासखण्ड बीजाडांडी के सलैया वनग्राम में जल संचय के प्रति एक सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय नवांकुर संस्था और ग्रामीणों ने एकजुट होकर बोरी बंधान का कार्य किया। जल संचय अभियान के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 01 बीजा