ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवहट गांव में बुधवार गुरुवार की भोर करीब 4:30 बजे एक ट्रक मार्बल लादकर मिर्जापुर की तरफ जा रहा था। ब्रेक फेल हो जाने से आगे चल रही हाईवा में अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।