शामगढ़ के श्री राम कृषि फार्म पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का साथ दिवसीय आयोजन किया जा रहा। इस आयोजन में भक्तों की काफी संख्या दिखाई दे रही है।तो वही आयोजन मैं कथा का वाचन पंडित विक्रम पुरोहित शामगढ़ द्वारा किया जा रहा है।आयोजन में आज के दिन रुक्मणी विवाह और गोवर्धन महाराज की पूजा का कार्यक्रम रखा गया।बड़ी संख्या में भक्त नजर आए, कथा को लेकर आयोजन ।