बड़वारा: बड़वारा ईदगाह में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज,गले मिलकर एक दूसरे को दी त्यौहार की बधाइयां
Badwara, Katni | Jun 17, 2024 सोमवार को देश प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले के बड़वारा इलाके में भी रीति रिवाज के साथ ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में अदा की गई हुई करीब 9:00 बजे सुबह बड़वारा के ईदगाह में बड़ी संख्या में मोमिन भाइयों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगा कर त्यौहार की मुबारकबाद दी। नमाज के दौरान देश में अमन शांति और तरक्की की दुआ मांगी गई।