नैनीताल: नैनीताल के समीपवर्ती गांव के एक युवक को मोबाइल में तीन पत्ती गेम खेलने का पड़ा महंगा, गेम खेलते समय साढ़े आठ लाख गवाए
नैनीताल के समीपवर्ती गांव के एक युवक को मोबाइल में तीन पत्ती गेम खेलना महंगा पड़ गया। युवक ने गेम खेलने के दौरान साढ़े आठ लाख रूपये गवा दिए। नैनीताल के जलाल गांव निवासी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि बीते वर्ष उसके दोस्त ने उसको एक गेम का लिंक भेजा था। जिससे उसने तीन पत्ती गोल्ड एप डाउनलोड किया और गेम खेला।