वल्लभनगर: घणोली के समीप ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री की मौत, पत्नी गंभीर घायल
उदयपुर से चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर घणोली के समीप हाईवे पर ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीनों जने उदयपुर से भटेवर की तरफ आरहे थे। हाईवे पर घणोली से दरौली के बीच ओवरटेक करने के दौरान टेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया।