शनिवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच एन एच 44 नेशनल हाईवे मालथौन सागर रोड सुखालीपुरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस हादसे में विदेश पिता मुन्ना यादव 26 वर्ष माउल खास निवासी की मौके पर ही दर्दनक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम सव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।