प्रखंड के ढेरुआ पंचायत अंतर्गत खनूआ गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 से 01 बजे के बीच पक्की ईदगाह निर्माण की विधिवत रूप से नींव रखी गई। इस नेक पहल की शुरुआत पूर्व मुखिया मो सलीम, समाज सेवी मो बसीरुद्दीन, पूर्व सरपंच मो याहया, मो मोजीब, मो अकबर, मो कलीम, मौलाना मो असगर, मो आफताब सहित ग्रामीणों के सहयोग से की गई है ।