मझगांव: बडागुली तालाब जाने वाली सड़क पर दो स्पैन पुलिया का निर्माण कार्य शुरू, विधायक ने किया शिलान्यास
मंझगांव । रविवार को 12 बजे मंझारी प्रखंड के पिलका पंचायत अंतर्गत बडागुली सरकारी तालाब जाने वाले सड़क में दो स्पेन पुलिया निर्माण कार्य का विधायक निरल पूर्ति के द्वारा शिलान्यास किया गया इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।