कालांवाली: गांव पिपली 1 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा पोस्त के साथ दो व्यक्तियों को मोटरसाईकल के साथ दबोचा
सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने पिपली से दो व्यक्तियों को 1 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा पोस्त और मोटरसाईकल के साथ काबू करने में सफलता प्राप्त की। प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रुप सिंह उर्फ मुन्जी पुत्र निक्का सिंह और पप्पा सिंह पुत्र मिठु सिंह वासीयान देसूमलकाना के रूप में हुई।