मेड़ता: मेड़ता से जैतारण सड़क मार्ग जसनगर रपट पर खड्डे व बहाव के चलते 14 दिन से बंद, लोगों को हो रही परेशानी
Merta, Nagaur | Sep 16, 2025 मेड़ता से जैतारण सड़क मार्ग जसनगर रपट से पिछले 14 दिनों से बंद पड़ा है जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ आम जन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़क विभाग की लापरवाही के चलते यह मार्ग अभी तक दुरुस्त नहीं हुआ है