जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के अजाद नगर गांव में शुक्रवार को तीन बजे खेलने के दौरान छत पर से गिरने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के अजाद नगर गांव निवासी मनटून मंडल की बेटी राधिका कुमारी के रुप में की गई। घायल बच्ची के परिजन ने बताया कि छत पर राधीका खेल रही थी। वहीं खेलने के क्रम में बच्ची किनारे आ गई जिससे वह छत से निचे