मितौली: मैगलगंज से औरंगाबाद मार्ग पर दयाशंकर एजेंसी के निकट ट्रैक्टर ट्राली और कार में हुई जबरदस्त टक्कर
बीते मंगलवार की देर रात मैगलगंज से औरंगाबाद मार्ग पर दयाशंकर एजेंसी के निकट ट्रैक्टर ट्राली व कार में जबरदस्त टक्कर कार सवार लोगों को आई चोटे वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भिजवाया स्वास्थ्य केंद्र आज बुधवार दिनांक 19 नवंबर 2025 को 11:00 बजे मैगलगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेडियम पट्टी ना होने के चलते हुई है दुर्घटना ।