उदाकिशुनगंज–बिहारीगंज मार्ग पर तेज़ रफ्तार हाइवा की टक्कर से 50 वर्षीय अरुण साह की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका 15 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक गमैल पंचायत के गोरपार वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।