लौकही: सांसद रामप्रीत मंडल ने लौकही प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में देवी दुर्गा के दर्शन किए
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालो में सोमवार कि शाम चार से रात्रि नौ बजे तक झंझारपुर सांसद राम प्रीत मंडल ने भ्रमण कर देवी दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओ का दर्शन किया। और आशीर्वाद प्राप्त की।