भखारा के ग्राम को स मर्रा के पास हुए हादसे में चार लोगों को गंभीर चोट आई है बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर यह हादसा ग्राम कोस मर्रा के पास हुआ था जहां दो बाइक आमने सामने भिड़ गई थी इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे जिन्हें मौके में मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है इधर घटना को लेकर भखारा पुलिस ने शाम 7 बजे बताया