गोरखपुर: GDA गोरखपुर ने SS काम्प्लेक्स बिल्डिंग को सीज किया, पार्किंग और अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण हुई कार्रवाई
घोष कंपनी तिराहे पर बने हैं SS काम्प्लेक्स को जीडीए गोरखपुर की टीम ने आज सीज कर दिया है।आपको बता दे कि जीडीए द्वारा महानगर में बिना मानचित्र,बिना पार्किंग के चल रहे काम्प्लेक्स और अन्य प्रतिष्ठानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में घोष कंपनी SS कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग को जीडीए और प्रशासन की साझा टीम ने सीज कर दिया।उक्त जानकारी शनिवार शाम