अंजड़: आश्रम के इक्को वाहन ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत, परिवार में मातम
Anjad, Barwani | Nov 26, 2025 अंजड के मोहिपुरा रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया जहां रोड किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार कार ने पिछे से टक्कर मार कर गंभीर घायल कर दिया, ओर अंजड से बड़वानी रैफर करने के दौरान युवक ने दम तोड दिया। मोहीपुरा रोड बड़दा पुनर्वास के पास का यह पुरा घटनाक्रम है जहां रोड किनारे अजय ओर राम नामक दोनों युवक खड़े थे इस दौरान पिछे से टक्कर मार दी युवक की मौत हो गई है।