कोलगवां के टिकुरिया टोला निवासी बुजुर्ग राजा सोंधिया बाजार से पैदल अपने घर लखन चौराहा जा रहा था । कांधी गली के पास पहुंचते ही बेलगाम ऑटो में ठोकर मार दी । स्थानीय लोगों ने सोमवार की दोपहर 3 बजे घायल बुजुर्ग राजा संधिया को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका दवा ईलाज किया जा रहा है । जिला अस्पताल चौकी पुलिस घायल से पूछताछ कर रही है ।