देवबंद: नागल के गांव कोटा में प्रशासन ने चारागाह की भूमि को कराया कब्जा मुक्त, किसानों की बोई फसल पर चली जेसीबी
नागल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कोटा में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चारागाह की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। जानकारी के अनुसार, कुछ किसानों ने ग्राम समाज की चारागाह भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर फसल बो दी थी। प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की।